---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से खेली जाने वाली टी 20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से टीम इंडिया के ऐलान के बाद से ही कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। 18 खिलाड़ियों की टीम में शिखर धवन, संजू सैमसन और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को छोड़ दिया गया है।
आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। हालांकि 31 साल के इस बल्लेबाज को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। केकेआर के बल्लेबाज राहुल ने 14 मैचों में 37.55 की एवरेज और 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन कूटे हैं। आईपीएल 2021 सीजन में उन्होंने शीर्ष क्रम में 397 रन बनाकर धूम मचाई थी, लेकिन बीसीसीआई के ऐलान ने उन्हें निराश कर दिया।
और पढ़िए - IND VS SA: उमरान मलिक के घर के बाहर बजे ढोल-नगाड़े, पिता ने कही बड़ी बात
हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी राहुल त्रिपाठी को जगह न मिलने से निराश दिखाई दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, टीम में राहुल त्रिपाठी का नाम न देखकर निराश हूं। वह एक मौके का हकदार था। क्रिकेट फैंस का कहना है कि अपने प्रदर्शन के बूते संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी टीम में जगह पाने के हकदार थे, वे मिडल ऑर्डर के लिए मजबूत दावेदार होते लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम में न लेकर बड़ी गलती की है।
इससे पहले वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर ईयान बिशप ने राहुल त्रिपाठी को इंटरनेशनल क्रिकेट का हकदार बताया था, वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी राहुल को टीम इंडिया में जगह देने की वकालत की थी।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही थी।
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, टीम में मेरे पास केएल राहुल और ऋषभ पंत नहीं थे। मुझे लगा कि इसमें त्रिपाठी और संजू सैमसन होंगे। ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर मुझे अब भी लगता है कि सैमसन को शॉर्ट लिस्ट में होना चाहिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (wk), दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.