---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है। मेजबानों ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 288 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 283 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7वां विकेट 223 के स्कोर पर गंवा दिया था और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाकर मैच की तस्वीर को बदलकर रख दिया। चाहर 278 के स्कोर पर आउट हुए और इसके बाद जसप्रीत बुमराह (12) और युजवेंद्र चहल (2) रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया लगभग जीता हुआ मैच हार गई।
शिखर धवन 61 रन बनाकर एंडिले फेहलुकवलायो की गेंद पर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे। वहीं कोहली 65 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत (0 रन) एक बार फिर अपनी ही लापरवाही का शिकार हुए, उनके बाद आए श्रेयस अय्यर (26 रन), सूर्यकुमार यादव (39 रन) भी मौके को बड़ी पारी में तब्दील नही कर सके।
इससे पहले चार बदलावों के साथ खेली भारतीय टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुयी। बस ये बॉलर क्विंटन डिकॉक (124) को ही समय रहते आउट नहीं कर सके।
डिकॉक को अच्छा सहारा वॉन डेर डुसेन (52) ने भी दिया।डेविड मिलर (39) ने भी पारी को गति प्रदान की और इससे मेजबान टीम सभी विकेट खोकर 49.5 ओवरों में 287 तक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और चाहर ने भी दो-दो विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.