---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम जून में भारत दौरा करेगी। यहां दोनों टीमें 9 जून से पांच मैचों की टी 20 सीरीज (IND VS SA T20) खेलेंगी। इस दौरे को अक्टूबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप दौरे से पहले अहम माना जा रहा है। इसके लिए साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
21 साल के ट्रिस्टन स्टब्स को मिली जगह
खास बात यह है कि इसमें मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज को जगह दी गई है। इस खिलाड़ी का नाम ट्रिस्टन स्टब्स है। 21 साल के दाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की ओर से आयोजित टी 20 चैलेंज में गेबेट्स वारियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में खूब धूम मचाई थी।
स्टब्स ने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन ठोके, उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का रहा। खास बात यह है कि उन्होंने 7 पारियों में 23 छक्के कूट डाले थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) के लिए वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से 59वें मैच में वे सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतारे गए थे लेकिन मुकेश चौधरी ने उन्हें दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था।
और पढ़िए - एंड्रयू साइमंड्स ने सरेआम शोएब अख्तर को दी थी धमकी, देखें वीडियो
डक पर आउट होने के बाद स्टब्स को दूसरा मौका नहीं मिला। एमआई कैंप में बुलाए जाने से पहले वह जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम का भी हिस्सा थे। ट्रिस्टन स्टब्स टी 20 करियर में 18 मैचों में 36.14 की औसत से 506 रन बना चुके हैं। उनके नाम 5 ईनिंग्स में एक विकेट भी शामिल है।
और पढ़िए - IND VS SA: साउथ अफ्रीका ने किया टी 20 टीम का ऐलान, आईपीएल के 10 खिलाड़ी शामिल
'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का नाम नहीं
उम्मीद की जा रही थी कि साउथ अफ्रीका की टीम में मुंबई इंडियंस की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके 'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का नाम शामिल होगा, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।
सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा, ट्रिस्टन स्टब्स एक शानदार खिलाड़ी है और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह कैसा प्रदर्शन करता है। हम टेम्बा की पसंद में शामिल तबरेज शम्सी, केशव महाराज, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन और वेन पार्नेल के अनुभव की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। एनरिक नॉर्टजे की वापसी से राहत की सांस मिल सकती है।
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेसी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन
IND VS SA T20I शेड्यूल
9 जून दिल्ली
12 जून कटक
14 जून विशाखापट्टम
17 जून राजकोट
19 जून बेंगलुरु
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.