नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट में चौथे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। भारतीय पारी के सभी विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत को 420 रन का टार्गेट मिला है। देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस विशाल लक्ष्य को किस तरह पार कर पाती है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब भारत को 400 से ज्यादा रन का लक्ष्य मिला हो, भारत ने इससे पहले 400 रन का लक्ष्य पार किया है।
दरअसल, भारतीय टीम 403 रनों का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। खास बात यह है कि टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक है। साल 1976 में वेस्ट इंडीज की दौरे पर टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर दिया था। पॉर्ट ऑफ स्पेन मे खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 228 रन ही बना सकी।
इसके बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 271 रनों पर पारी को घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया को 403 रनों का लक्ष्य दिया गया। नामुमकिन से लगने वाले इस लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहिंदर अमरनाथ ने अपने प्रदर्शन से भारत का दिल जीत लिया। सुनील गावस्कर के 102, मोहिंदर अमरनाथ के 85 और गुंडप्पा विश्वनाथ की 112 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट से वो मैच जीत लिया और इतिहास रच डाला। भारत के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे।
भारत की ये जीत अब तक के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारत 2008 में चेन्नई में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 387 रनों के लक्ष्य को भी हासिल कर चुकी है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत ने 407 रन के लक्ष्य के जवाब में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 334 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा लिया। इसी तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में जोहान्सबर्ग में हुए मैच में 458 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मैच को ड्रॉ करवा दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.