नई दिल्लीः एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 227 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई। मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जोए रूट सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान बन गए हैं।
रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 26 टेस्ट जीते हैं। रूट से पहले इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड माइकल वॉन के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 51 टेस्ट मैचों 26 मैच जीते थे।
उनके अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस 50 टेस्ट मैचों में 24, एलेस्टेयर कुक 59 टेस्ट मैचों में 24 और पीटर मे 41 टेस्ट मैचों में 20 मैच बतौर कप्तान जीत हासिल कर चुके हैं। रूट ने एशिया में बतौर कप्तान छह टेस्ट मैचों में से सभी मैच जीते हैं। इन छह मैचों में से पांच मैचों में उन्होंने श्रीलंका को लगातार पांच मैचों में हराया है और अब उन्होंने भारत दौरे पर भी कप्तान विजयी शुरुआत की है। रूट से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ एशिया में 21 टेस्ट मैचों में आठ जीत और क्लाइव लॉयड 17 टेस्ट मैचों में सात टेस्ट जीत चुके हैं।
भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 104 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लीच ने चार विकेट, एंडरसन ने तीन विकेट, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने मजबूर दिखाई दिए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लाप साबित हुए, जिन्होंने 20 गेंदों पर 12 रन बनाए। शुभमन गिल ने थोड़ा सा पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 50 रन पर एंडरसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के सामने पहली पारी में 578 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें जो रूट ने शानदार बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए थे। धमाकेदार बल्लेबाज बेनस्टोक्स 118 गेंदों पर 82 रन बनाए, जबकि रॉरी बर्न्स ने 33, डॉम सिबली 87, डैन लॉरेंस 0, ऑली पोप 34, जोस बटलर 30, डॉम बेस 34, जोफ्रा आर्चर 0, जैक लीच 14 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन का टारगेट दिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.