नई दिल्ली: इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर यानी कल पहला वनडे खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि रोहित शर्मा के खेलने पर असमंजस बरकरार है, क्योंकि वे चोटिल हैं। हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कयासों का दौर जारी है।
ट्विटर पर जडेजा ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ने संजय मांजरेकर से कल होने वाली संभवत: प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन की सूची पोस्ट की। उनकी इस प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर या नवदीप सैनी का नाम दिया है।
मांजरेकर की इस प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया को दो प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। हालांकि ट्विटर यूजर इससे सहमत नहीं दिखे। यूजर्स का कहना है कि कोहिला जडेजा को पिक करेंगे। मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को जगह दी है लेकिन उन्होंने उसके साथ ये लिखा है कि ‘विराट जडेजा को चुनेगा’। इस पर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया।
एक यूजर ने उनसे पूछा कि लगातार आप जडेजा को अंडरएस्टीमेट क्यों कर रहे हैं? तो संजय ने कहा, क्योंकि मेरे पास चयन के बारे में एक सिद्धांत है, जो वर्षों के अध्ययन और व्यक्तिगत अनुभव से आया है, विशेषज्ञ चुनें। जडेजा ने गेंदबाज के रूप में मेरी टेस्ट टीम में कदम रखा है।
मांजरेकर की कॉमेंट्री पैनल में वापसी हो चुकी है। बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कमेंट्री से हटा दिया था, इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से खुद को कॉमेंट्री पैनल में शामिल करने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि वह माफी मांगने को तैयार हैं और साथ ही इस घटना से 'उनके आत्मविश्वास को ठेस' पहुंची है। उन्होंने इसे अपने लिए बड़ा झटका बताया था।
ऐसी अटकलें भी लगी थीं कि मांजरेकर को जडेजा के प्रदर्शन को लेकर कमेंट के बाद हटाया गया। उन्होंने जडेजा को टुकड़ों में प्लेयर कहा था। इसके बाद उन्हें टि्वटर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.