नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 251 रनों की शानदार पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। वह विराट कोहली के साथ नंबर-2 स्थान पर आ गए हैं। विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
हाल के प्रदर्शन से विलियम्सन को 74 अंक मिले और वह अब 812 अंकों से 866 अंकों तक पहुंच गए हैं। उनकी टीम के टॉम लाथम के 733 अंक हो गए हैं। वह 10वें स्थान पर हैं।
पहले स्थान पर स्टीव स्मिथ
आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड ने भी सेडन पार्क मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में शतक जमाया था। यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक था। वह 17 स्थान आगे बढ़ते हुए 41वें स्थान पर आ गए हैं।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 134 रनों की हार के दौरान लचर प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में अपना शीर्ष स्थान इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स को गंवा दिया। आईसीसी के बयान के अनुसार भारत के चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजों की सूची में स्टोक्स (आठवें) से आगे सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम शीर्ष 10 में प्रवेश करते हुए 10वें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे 11वें जबकि मयंक अग्रवाल 12वें स्थान पर हैं। दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 31 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे होल्डर बल्लेबाजी में भी नाकाम रहे और उन्होंने 25 और 8 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा।
स्टोक्स ऑलराउंडरों की सूची में 446 अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि होल्डर 434 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत के रवींद्र जडेजा 397 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। टीम के उनके साथी रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके 281 अंक हैं।
बॉलर्स में इन्हें मिला स्थान
गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के नील वेग्नर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में कुल छह विकेट झटके थे। टिम साउदी 817 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें स्थान से सातवें स्थान पर आ गए हैं। होल्डर हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी पिछड़ गए हैं। वह पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
गेंदबाजों की सूची में भारत के जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर बरकरार हैं जबकि अश्विन एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी (संयुक्त 13वें), ईशांत शर्मा (17वें) और जडेजा (18वें) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.