---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से बुधवार को टेस्ट रैंकिंग अपडेट की गई है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जेम्स एंडरसन और वेस्ट इंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को फायदा हुआ है। एंडरसन 800 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जेसन होल्डर ने दो स्थानों के फायदे के साथ नौवां स्थान हासिल कर लिया है। होल्डर के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
वहीं इस रैंकिंग में भारत के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है। बुमराह नौवें स्थान के खिसक कर 754 अंकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली ईनिंग में 4 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली ईनिंग में 5 विकेट निकाले थे। उन्हें दूसरी ईनिंग में कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं होल्डर की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहली ईनिंग में 3 और दूसरी में 1 विकेट निकाला।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बुमराह की रैंकिंग ने चौंकाया
11 अगस्त को बुमराह 760 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए थे। इस समय होल्डर 740 अंकों के साथ 11वें स्थान पर थे। इसके बाद बुमराह के अंक घटकर 754 हो गए और वे 10वें स्थान पर आ गए। होल्डर 756 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली ईनिंग में बुमराह को सफलता नहीं मिली थी, जबकि दूसरी ईनिंग में उन्होंने 15 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
इस तरह तय होती है रैंकिंग
आईसीसी की रैंकिंग एल्गोरिदम पर आधारित होती है। एक मैच में विभिन्न परिस्थितियों के दौरान खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर ये गणना पहले से तय एक एल्गोरिदम से तय होती है। इस एल्गोरिदम में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि किसी खिलाड़ी ने मैच की किस परिस्थिति में कितने रन बनाए या विकेट चटकाए।
यदि खिलाड़ी ने अपनी टीम के संकट में होने की स्थिति में टीम के लिए अच्छा योगदान किया है तो उसके प्रदर्शन की अहमियत ज्यादा होती है। इस गणना प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप शामिल नहीं है। यानी पूरी तरह से कम्प्यूटराइज प्रोग्राम (एल्गोरिदम) ये रैंकिंग तय करती है। खिलाड़ी के प्रदर्शन की गणना में गिने जाने वाले फैक्टर्स टेस्ट क्रिकेट, वन डे और T-20 के लिए अलग अलग होते हैं।
और पढ़िए – ICC Test Ranking: बाबर आजम और जो रूट ने मारी छलांग, जानिए दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.