---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया गया है। लेटेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लिश कैप्टन जो रूट ने लंबी छलांग लगाई है। कप्तान रूट दो स्थान की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने 893 रेटिंग पॉइंट हासिल कर लिए हैं और वे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से महज 8 रेटिंग अंक पीछे हैं।
विलियमसन टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी लेटेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों का फायदा हुआ है। बाबर 725 अंक हासिल कर टॉप 10 में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। स्मिथ अब तीसरे और लाबुशेन चौथे स्थान पर हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक एक-एक स्थान नीचे खिसक कर नौवें और दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत के तीन बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे क्रमश: पाचवें, छठे और सातवें स्थान पर काबिज हैं।
जो रूट ने ठोका था शानदार शतक
जो रूट की इस छलांग का श्रेय भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनकी शानदार पारी को दिया जा रहा है। रूट ने पहली ईनिंग में 180 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी। दूसरी ईनिंग में उन्होंने 33 रन बनाए, जो कि इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर था।
इससे पूर्व 4 अगस्त को भारत के खिलाफ रूट ने पहले टेस्ट में शानदार पारी खेली। पहली ईनिंग में रूट ने 64 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 109 रन की ताबड़तोड़ पारी से क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया था। रूट टेस्ट में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। यदि वे इस मोमेंटम को बनाए रखते हैं, तो जल्द ही दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे।
दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 901 अंक
जो रूट इंग्लैंड 893
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878
विराट कोहली भारत 776
रोहित शर्मा भारत 773
ऋषभ पंत भारत 736
बाबर आजम पाकिस्तान 725
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 724
क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका 717
और पढ़िए – ICC Test Ranking: तूफानी गेंदबाजों ने मारी छलांग, बुमराह को हुआ ये नुकसान
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.