नई दिल्ली: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग के बाद टी 20 रैंकिंग भी जारी कर दी है। इसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल एक अंक बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल के 816 अंक हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलन हैं। डेविड को 915 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। बाबर को 871 अंक मिले हैं।
वहीं, आस्ट्रेलिया के अरोन फिंच 808 अंक के साथ चौथे स्थान, साउथ अफ्रीका के रेसी वेन देर दसन 744 अंक के साथ पांचवें, 739 अंक के साथ न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो छठे, 701 अंक के साथ आस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल सातवें, 697 अंक के साथ भारत के विराट कोहली आठवें, 676 अंक के साथ बांग्लादेश के हजरातुल्लाह जजाई नौवें और 662 अंकों के साथ इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन दसवें स्थान पर हैं।
इस तरह हासिल किया स्थान
भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ। यह बदलाव हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद हुआ है। राहुल ने पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे स्थान से अपदस्थ किया है। आखिरी के दो मैचों में राहुल ने 30 और 0 का स्कोर किया था।
अंतिम टी-20 मैच में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये हैं श्रेष्ठ गेंदबाज
गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर उनकी टीम के साथी मुजीब उर रहमान हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में नहीं है।
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.