---- विज्ञापन ----
News24
लाहौर: पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और बाद में उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ी। 2019 वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से पांड्या ने फिटनेस मुद्दों के कारण अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर ग्राफ को काफी नीचे ले आए। ऑलराउंडर ने इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं दिया, जिससे भारत टी020 विश्व कप से बाहर हो गया। इसे लेकर भी हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी।
आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने हार्दिक के फिटनेस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी।
और पढ़िए - चोट को लेकर मैंने हार्दिक पांड्या को पहले ही चेताया था : शोएब अख्तर
अख्तर ने कहा, "मैंने दुबई में जसप्रीत बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या को भी बताया था कि वह बाकी खिलाड़ियों की तरह लंबे समय तक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि उनका बैक मसल्स मजबूत नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, जिससे मुझे लगा कि उनका बैक मसल्स इतना मजबूत नहीं है। इसलिए, मैंने उन्हें चेताया था कि वह चोटिल हो सकते हैं।"
अख्तर ने यह भी कहा कि उन्होंने हार्दिक को अपना बैक मसल्स बढ़ाने की सलाह दी थी।
पूर्व तेज गेंदबाज ने भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को फिट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.