नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान पर बल्लेबाजी से जो पहचान बनाई है वह किसी मिसाल से कम नहीं है। कोहली को हर कोई क्रीज पर बल्लेबाजी करते देखना चाहता है। इस बीच विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, लोग उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाइयां देने में लगे हैं। 2008 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले कोहली ने अब तक अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 86 मैचों में कुल 7,240 रन हैं, जबकि वनडे उन्होंने 248 मैचों में 11,867 रन बनाए हैं।
कोहली के निशाने पर पहला रिकॉर्ड हैं तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि उन्हें अपना आदर्श मानने वाले कोहली तेंदुलकर से ज्यादा दूर नहीं हैं। कोहली के नाम कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और जिस गति से वो रन बनाते हैं विराट के लिए 100 का आंकड़ा छूना असंभव बिल्कुल नहीं है। भारतीय क्रिकेट फैंस भी चाहते हैं महान क्रिकेटर तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कोई भारतीय बल्लेबाज ही तोड़े।
बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक
कोहली ने टेस्ट करियर में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 20 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के रिकॉर्ड से ये भारतीय बल्लेबाज मात्र 6 शतक दूर है। फिलहाल ये रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए 25 शतकीय पारियां खेली थी।
कप्तान के रूप सर्वाधिक वनडे शतक
टेस्ट के साथ साथ कोहली वनडे में भी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। वनडे करियर में कोहली ने कप्तान की भूमिका में खेलते हुए अब तक 21 शतक लगाए हैं। जबकि सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग के नाम है। पॉन्टिंग ने 230 वनडे मैचों में 22 शतक लगाए थे। ऐसे में कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक का रिकॉर्ड
भले ही वनडे क्रिकेट में किंग कोहली ने अब तक 200 का आंकड़ा पार ना किया हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट जो कि उनका सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है, वहां पर कोहली दोहरे शतक लगाने में माहिर हैं। भारतीय कप्तान ने अब तक 145 टेस्ट पारियों में कुल 7 दोहरे शतक जड़े हैं। अपने करियर के शीर्ष पर चल रहे कोहली के पास टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए काफी समय है जो कि फिलहाल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने मात्र 80 टेस्ट पारियों में 12 बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.