---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सफल कप्तानों में गिने जाने वाले और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली आए दिन सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष होने के चलते वह इन दिनों आईपीएल के बाकी मैच और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों लगे हैं। बीसीसीआई की महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है।
इस बीच सौरभ गांगुली ने अपने दिवंगत पिता का अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, जिसमें वह खुद भी साथ नजर आ रहे हैं। इस भावुक पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। सौरव गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली का लंबी बीमारी के चलते साल 2013 में निधन हो गया था।
और पढ़िए - Sports News in Hindi
उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उनके पिता स्टेज पर साथ दिख रहे हैं। उस समय गांगुली ने बतौर कप्तान ट्रॉफी जीती थी। गांगुली ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ लम्हे आपके साथ रह जाते हैं। भारत के कप्तान के रूप में ट्रॉफी जीतने के बाद स्टेज पर अपने पिता के साथ।
चंडीदत्त गांगुली ने अपने दोनों बेटों के करियर को निखारने में अहम भूमिका निभायी थी। वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से भी जुड़े रहे। वह 1974-75 में संयुक्त सचिव बने थे। इसके बाद वह कोषाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य भी रहे।
गांगुली का क्रिकेट सफर
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने कप्तानी में भारत ने टेस्ट, वनडे मिलाकर कुल 196 मैच खेले हैं, जिसमें से 97 जीते और 79 में हार का सामना करना पड़ा।
गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गांगुली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 38 शतक ठोके है। सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट में 7212 और 311 वनडे में 11363 रन बनाए।
और पढ़िए - पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान, कहा- रोहित शर्मा हो सकते हैं सीमित ओवर के कप्तान
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.