---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंग्लैंड-भारत के बीच टेंट ब्रिज में शुरू हुए पहले टेस्ट के दौरान भारत के तूफानी बॉलर जसप्रीत बुमराह की कातिलाना बॉल देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को पहला झटका बुमराह ने पांचवीं गेंद पर ही दे दिया। ओपनर रोरी बर्न्स सामने खड़े थे। बुमराह ओवर द विकेट गेंद डालने आए।
जैसे ही उन्होंने गेंद डाली, ये सही लाइन और लेंथ पर पड़कर बर्न्स के पैड्स में जा टकराई। गेंद टप्पा खाने के बाद लेग की ओर इनस्विंग हुई और चंद सेकंड्स में बर्न्स के होश उड़ा दिए। इससे पहले कि रोरी बर्न्स इसे समझने की भी कोशिश कर पाते, इसने उनके होश उड़ा दिए। बुमराह की कातिलाना बॉल देखकर क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।
सिराज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन कप्तान विराट ने इस बार उन पर भरोसा जताया और ईशांत शर्मा की जगह टीम में उन्हें मौका दिया। इंग्लैंड ने अपनी टीम में रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ऑली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेनियल लॉरेंस और जेम्स एंडरसन को जगह दी है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम को महज 7 मुकाबलों में ही जीत मिली है। 34 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 21 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.