---- विज्ञापन ----
News24
Diego Maradona Watch: दिग्गज फुटबॉलर माराडोना की दुबई से चोरी हुई घड़ी आखिरकार इंडिया में मिल गई है। दुबई पुलिस ने असम पुलिस साथ मिलकर इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दोनों एजेंसियों ने मिलकर घड़ी बरामद करने के साथ ही चोरी करने वाले शख्स को पकड़ लिया है। बरामद हुई घडी Hublot कंपनी की है, जिसकी कीमत (Diego Maradona Watch Price in India) 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
असम पुलिस के DGP ज्योति महंता ने बताया कि डिएगो माराडोना की घड़ी को असम के चराईदेव जिले से बरामद किया गया है। चोरी के आरोपी वाजिद हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी Hubolt कंपनी की घडी 2010 के फीफा कप के दौरान माराडोना के पास देखी गई थी। चोरी का आरोपी शख्स दुबई में काम करता था और अगस्त 2021 में ही भारत वापस आया था। बता दें कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक संयुक्त इंटरनेशनल मिशन के तहत असम पुलिस और दुबई पुलिस ने दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की लिमिटेड एडिशन Hublot घड़ी को बरामद कर लिया है। वाजिद हुसैन नाम के आरोपी को कानून के तहत सजा दी जाएगी।
मैराडोना हमेशा दोनों हाथों में घड़ी पहनते थे। वे बताते थे कि इनमें से एक घड़ी उनकी बेटी ने गिफ्ट की है। वहीं, दो घड़ी पहनने के पीछे एक वजह ये बताई जाती है कि उनकी एक घड़ी में अर्जेंटीना का टाइम होता था और दूसरे घड़ी में लोकल टाइम सेट रहता था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.