नई दिल्ली : वनडे और टी 20 सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का शुरू होने जा रहा है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में होगा। यह एक डे-नाइट टेस्ट होगा। इस सीरीज के आगाज होने से पहले शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) पुराने यानी अपने दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अपनी मैराथन को भी याद किया। लक्ष्मण ने बताया कि उस मैच में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कैसे रन आउट हो गए थे।
वीवीएस लक्ष्मण ने 2003 के एडिलेड टेस्ट की बात की बात करते हुए कि 21वें ओवर में गांगुली रन आउट हो गए। इसके बाद वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंचे। गांगुली जिस वक्त वो आउट हुए भारतीय टीम का स्कोर 85 रन पर 4 विकेट था और भारतीय टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी। लक्ष्मण ने कहा कि 'जब मैं क्रीज पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ पहुंचा तो राहुल गांगुली के रन आउट होने पर निराश थे।'
लक्ष्मण ने कहा कि 'उस वक्त मैंने राहुल से कहा कि जो हो गया, उसे भूलना ही ठीक है। हमें अब यह सोचना चाहिए कि आगे हमें क्या करना है। लेकिन 'राहुल द्रविड़ गांगुली के रन आउट होने से बहुत परेशान थे। लक्ष्मण ने कहा, 'मेरे और द्रविड़ के बीच अच्छी भागीदारी हुई। पूरा दिन हम अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे। शुरु में हम दबाव में थे और हमें स्कोरबोर्ड को बढ़ाने की चिंता थी, लेकिन सेट होने के बाद हम लोग सहज हो गए। इसके बाद लक्ष्मण और द्रविड़ ने इस मैच में अहम पारियां खेलीं। लक्ष्मण ने शानदार शतक जड़ा। वहीं दूसरे टेस्ट में राहुल ने दोहरा शतक लगाया। राहुल द्रविड ने उस मुकाबले में 446 गेंदों पर 233 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली, लेकिन अगला मैच हम हार गए।' इसके बाद सीरीज का अगला मैच ड्रॉ हो गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.