नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक दोस्त की कोरोना वायरस (Covid 19) की वजह से मौत हो गई है। कभी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ क्रिकेट वाले विजय शिर्के (Vijay Shirke) की कोरोना ने जान ले ली।
सचिन तेंदुलकर ने विजय शिर्के के निधन पर शोक जताया है।
सचिन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, 'आपकी आत्मा को शांति मिले विजय शिर्के। मैं उन्हें 15 साल की उम्र से जानता हूं, उनके साथ मैंने कुछ बेहतरीन पल बिताए हैं। वो यादें में जेहन में हमेशा बरकरार रहेंगी। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'
वजिय शिर्के के निधन पर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, 'विजय शिर्के के निधन से बेहद दुखी हूं। मेरे शुरुआती जीवन में उनका योगदान अमूल्य रहा है। उनके परिवार को बहुत ताकत मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले।'
विजय शर्के के पुराने साथी सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सलिल अंकोला ने लिखा, 'आप जल्द अलविदा कह गए मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैदान और मैदान के बाहर हमलोगों ने जो वक्त बिताया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।'
आपको बता दें कि इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर की कोरोना ने जान ले ली थी। सचिन के दोस्त अवि कदम (Avi Kadam) का निधन भी कोरोना की वजह मौत हो गई थी।
विजय शिर्के भी 80 के दशक में सनग्रेस मफतलाल की टीम में खेला करते थे, जहां सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली भी खेलते थे। विजय शिर्के एक तेज गेंदबाज थे।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विजय शिर्के कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वो कोरोना की जंग जीत भी चुके थे, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई। आई। अस्पताल में इलाज के दौरान वह कोरोना से तो उभर गए, लेकिन शरीर में आईं कुछ और दिक्कतों के कारण उनकी मौत हो गई। शिर्के कल्याण में ही पले बढ़े थे और दो साल के लिए वह ठाणे में मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) के अंडर- 17 समर कैंप कोच रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.