नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की कल से आगाज होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज पूरे क्रिकेट दुनिया की नजर है। इस टेस्ट सीरीज के बाद ही तय हो पाएगा की कौन सी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
यह टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के लिए तो अहम है ही। इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया की भी उम्मीदें टीकी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर है और उसका फाइनल में स्थान पक्का हो गया है। लेकिन टॉप पर रहने के वाबजूद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। इस टैस्ट सीरीज के बाद ही तय हो पाएगा कि फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत, इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम के साथ होगा।
भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। जबकि सुबह 9:00 बजे टॉस होगा। कोरोना संकट की वजह से तकरीबन 11 महीने बाद भारत किसी इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। यह मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट है।
दोनों ही टीमें अपनी पिछली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आमने-सामने होंगी। भारत को जहां इंग्लैंड में पिछले साल टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकाना है वहीं इंग्लैंड के लिए भारत को उसकी सरजमीं पर हराना श्रीलंका के मुकाबले काफी कठिन चुनौती होगी। हाल ही में इंग्लैंड ने श्रीलंका को उनकी ही धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है। जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 2-0 से हारकर सीरीज अपने नामकी। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन (Playing XI) की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी में एक बार फिर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है। ऑस्ट्रेलिया में अच्छी बल्लेबाजी की की वजह से छठे नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत खेल सकते हैं। हालांकि चेन्नई में स्पिनर को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां गेंद धूमती है ऐसे ऋद्धिमान साहा को भी मौका मिल सकता है।
ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंग्टन सुंदर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जबकि आर अश्विन 8वें नंबर पर नजर आएंगे। स्पीनर के तौर कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ इशांत शर्मा का खेलना लगभग तय है। हालांकि मोहम्मद सिराज को भी कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, वॉशिंग्टन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा
ये है स्क्वाड
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराजशार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।
इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए कुल टेस्ट मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 19 टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं 13 टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। इसके अलावा 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। साल 2016 में इंग्लैंड की टीम जब भारत के दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक कुल 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया को 5 जबकि इंग्लैंड को 3 बार जीत हासिल हुई है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
ये है शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि तीसरा 24 से 28 फरवरी और चौथा 4 से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, पांच मैचों की टी 20 श्रंखला 12 मार्च से शुरू होगी। जबकि तीन मैचों की वनडे श्रंखला 23 मार्च से 28 मार्च के बीच खेली जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.