IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई है। पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना थे। लिहाजा मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 11 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए और टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने चार, पैट कमिंस ने तीन जबकि जोस हेडलवुड व नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिए।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पृथ्वी शॉ पहली पारी में मैच की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किया था। मयंक अग्रवाल को पैट कमिंस ने एक अंदर आती बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। मयंक 40 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। 40 गेंद पर 2 चौके की सहायता से 17 रन बनाने के बाद वह वापस लौटे। भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 160 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। उनको नैथन ल्योन ने मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 74 रन बनाए।
भारतीय टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए। पहले दिन विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 74 रन बनाए. कोहली को अजिंक्य रहाणे ने 74 पर रन आउट करा दिया। पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. उपकप्तान रहाणे ने भी 42 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारत ने डिनर ब्रेक तक 25 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन है। पृथ्वी शॉ की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई। शॉ खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया। वह 2018-19 की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने लगातार 34 डॉट गेंदें खेली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत प्लेइंग XI- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI- जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.