नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। गुलाबी गेंद से ये मैच खेला जाएगा। ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस दोपहर 2 बजे होगा।
चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में पहले दोनों मुकाबले चेन्नई खेले। वहीं अगले दोनों मुकाबले इस स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज में अबतक खेले गए दो मुकाबले जहां मेहमान टीम ने जहां पहले मैच जीता था तो दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।
इस मैच से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चां हो रही है। एक बार फिर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। वहीं,चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रमशः नंबर तीन, चार और पांच पर होंगे, जबकि विकेटकीपर के तौर पर फिर से रिषभ पंत को मौका मिलेगा।
टीम इंडिया में उमेश यादव की वापसी हुई है और हार्दिक पांड्या पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। पांड्या पहले दो टेस्ट मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बताया जा रहा है कि वह आज पिंक-बॉल टेस्ट में खेलने मैदान पर उतरेंगे। पांड्या के प्लेइंग इलेवन में होने से टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर को भी मजबूती मिलेगी। गेंदबाजी में आर अश्विन के साथ-साथ अक्षर पटेल को मौका मिलेगा, जबकि तेज गेंदबाज बुमराह, उमेश और इशांत होंगे। अब देखना होगा कि मैच से पहले टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली मिलकर प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या फैसला लेते हैं।
वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखा जाएगा, जबकि मेहमान टीम भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, जिसमें जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर होंगे। रोरी बर्न्स के स्थान पर जैक क्राउले को मौका दिया जा सकता है, जबकि कुछ अन्य बदलाव भी देखे जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम : जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.