नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा है। शतक के साथ ही रोहित शर्मा में फिर से फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का ये पहला शतक है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की यह 7वां शतक है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये 40वां शतक है। 130 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से रोहित शर्मा ने सैकड़ा पूरा किया। 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली को दो रन के लिए खेलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 7, वनडे में 29 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक जड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 40वां शतक जड़ते ही उन्होंने मोहम्मद युसूफ और तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने 39-39 शतक लगाए हैं। वहीं रोहित ने न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की बराबरी कर ली है। वर्तमान खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली (70) और डेविड वॉर्नर (43) हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100), विराट कोहली और राहुल द्रविड़ (48) ने ही लगाया है।
आपको बता दें कि चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही। शून्य के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। नए गेंदबाज ओली स्टोन ने शुभमन गिल को चलता किया। दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। लंच से पहले सात गेंदों के भीतर पुजारा (21) और फिर नए बल्लेबाज विराट (0) के रूप में भारत को लगातार झटके मिले।
दरअसल पहला टेस्ट हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उम्मीद बनाए रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर है और उसका फाइनल का रास्ता पक्का हो गया है। लेकिन टॉप पर रहने के वावजूद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। इस टैस्ट सीरीज के बाद ही तय हो पाएगा कि फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत, इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम के साथ होगा। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश के लिए दो मैच जीतने हैं और एक भी गंवाना नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.