नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया 337 के स्कोर पर आउट हो गई। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम ने भारत 241 रनों की बढ़ बना ली है। उसने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया है। इंग्लैंड की टीम भारत को फोलोऑन दे सकती थी। लेकिन उन्होंने भारत से दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं कहा और दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी के लिए खुद मैदान पर आ गए।
दरअसल अब जब इस मुकाबले में दो दिन से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में इंग्लैंड की रणनीति होगी की वो आज वो तेजी से बल्लेबाजी कर 200 के आसपास रन बनाए और भारत को 400 से 450 रनों का लक्ष्य दे। इसके साथ ही मैच के पांचवें दिन सधी हुई गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को जल्द से जल्द ऑउट को मैच को जीतने की कोशिश करे।
पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की ओर से रोहित शर्मा - 6, शुभमन गिल- 29, चेतेश्वर पुजार- 73, विराट कोहली- 11, अजिंक्य रहाणे- 1, ऋषभ पंत- 91, रविचंद्रन अश्विन- 31, शाहबाज नदीम- 0, इशांत शर्मा- 4 और जसप्रीत बुमराह शून्य बनाकर आउट हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस और जैक लीच।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.