---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल और टी 20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिल रहा है। वेस्ट इंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के सेमिफाइनल में एक बल्लेबाज ने ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए।
गुएना अमेजॉन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के बीच खेले गए मैच में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे तूफानी बल्लेबाज एविन लुइस ने ओपनिंग कर 8 छक्के, 3 चौके कूटकर बवाल काट दिया।
सीपीएल के दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले के तहत खेले इस मुकाबले में लुइस ने सेंट किट्स की ओर से खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर 39 गेंदों में 197 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन कूट दिए। लुइस के तूफान में गेंदें इस तरह उड़ीं कि गेंदबाजों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। एक से एक लाजवाब शॉट खेलकर लुइस ने क्रिस गेल के साथ मिलकर अपनी टीम को 17.5 ओवर में ही जीत दिला दी।
क्रिस गेल ने लुइस के साथ ओपनिंग कर 27 गेंदों में 42 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के जड़े। वहीं कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 31 गेंदों में 3 चौके, एक छक्का ठोक 34 रनों का योगदान दिया। शेरफेन रुदरफोर्ड ने 9 गेंदों में 11 रन बनाए। गुएना अमेजॉन वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 20 गेंदों में 45, निकोलस पूरन ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए।
और पढ़िए - CPL 2021: गेंदबाज ने विकेट चटकाकर खाईं गुलाटी, देखें वीडियो
वहीं ओपनिंग जोड़ी ब्रैंडन किंग ने 17 गेंदों में 27 और चंद्रपॉल हेमराज ने 24 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। हालांकि गुएना अमेजॉन के 20 ओवर में 178 रन नाकाफी साबित हुए और टीम ये मुकाबला 7 विकेट से हार गई। इस धमाकेदार जीत के साथ सेंट किट्स की टीम ने फाइनल में एंट्री ली। इधर, सेंट लुसिया ने भी फाइनल में एंट्री ली है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.