---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल और टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिल रहा है। एक ऐसा ही नजारा वेस्ट इंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के दौरान देखने को मिला।
सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स और ट्रिंबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए सीपीएल के 30वें मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने ऐसी तबाही मचाई कि गेंदबाज देखते ही रह गए। पोलार्ड ने मैदान पर उतरते ही छक्के के साथ अपने तेवर दिखा दिए।
पहली ही गेंद पर छक्का ठोक पोलार्ड ने बता दिया कि आज वे किस मूड में हैं। इसके बाद पोलार्ड रोके नहीं रुके, उन्होंने एक के बाद एक 5 छक्के, 3 चौके ठोक महज 22 गेंदों में फिफ्टी कूट डाली। ट्रिंबागो की ओर से खेलते हुए किसी खिलाड़ी की ये सबसे तेज फिफ्टी है।
पोलार्ड ने 231 की स्ट्राइक रेट से रन कूटकर अपना जलवा दिखा दिया। उनकी तूफानी पारी की बदौलत ट्रिंबागो ने 19वें ओवर में ही शानदार जीत दर्ज कर ली। इसुरु उदाना ने 16 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
इससे पहले ट्रिंबागो की ओर से अली खान ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि इसुरु उदाना ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जोशुआ डि सिल्वा की 45 गेंदों में 50 रन और ड्वेन ब्रावो की 13 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी के बावजूद पैट्रियाट्स की पारी 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई।
कीरोन पोलार्ड के तूफानी शो ने ट्रिंबागो नाइट राइडर्स को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स पर चार विकेट से जीत के साथ सीपीएल तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाने में मदद की। परिणाम का मतलब है कि ट्रिंबागो नाइट राइडर्स पहले सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर काबिज सेंट लूसिया किंग्स से भिड़ेगी, जबकि पैट्रियट्स तीसरे स्थान पर रही और दूसरे सेमीफाइनल में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स का सामना करेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.