---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंग्लैंड के मैदान पर भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा ने गदर मचा दिया है। ससेक्स टीम की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे पुजारा ने महज चार मैचों में 717 रन ठोक डाले हैं। पुजारा की बल्लेबाजी से दुनिया चकित है। खास बात यह है कि इसी टीम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी पुजारा के साथ खेल रहे हैं। एक टीम में पाकिस्तान और भारत के बल्लेबाजों की साझेदारी देख क्रिकेटप्रेमी रोमांचित हैं।
हालांकि पुजारा के मुकाबले मोहम्मद रिजवान बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अपनी 79 रन की पारी से पहले रिजवान तीन पारियों में महज 22, 0 और 4 का स्कोर कर सके थे इसलिए उन्होंने पुजारा से बल्लेबाजी की टिप्स लेना शुरू कर दिया है। रिजवान ने पुजारा के साथ ड्रेसिंग रूम के किस्से शेयर किए हैं।
और पढ़िए - Virat Kohli IPL: आखिरकार विराट कोहली ने खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी
पुजारा ने रिजवान को बताई यह रणनीति
रिजवान ने कहा, मैंने जल्दी आउट होने के बाद पुजारा के साथ बातचीत की। उन्होंने मुझे कुछ बातें बताईं और उनमें से एक थी बॉल को शरीर के करीब खेलना। जैसा कि सभी जानते हैं हम पिछले कुछ साल से लगातार सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहे हैं और बॉल को शरीर से थोड़ा दूर खेलते हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आप अपने शरीर के बहुत करीब नहीं खेलते हैं क्योंकि गेंद उतनी स्विंग या सीम नहीं करती है।
यहां मैं दो बार इतनी जल्दी इसलिए आउट हुआ क्योंकि बॉल को अपने शरीर से दूर खेला। फिर मैं नेट्स में उनसे मिलने गया। मुझे याद है कि उन्होंने कहा कि जब हम एशिया में खेलते हैं तो हम गेंद को ड्राइव खेलते हैं। हमें यहां ऐसा करने की जरूरत नहीं है। हमें बॉल को शरीर के करीब खेलने की जरूरत है। मैंने लगातार सफेद गेंद से क्रिकेट खेला है। उन्होंने मुझे ये सब बातें बताईं और मैंने इसे सीखने की कोशिश की है।
और पढ़िए - सूचना और प्रसारण मंत्रालय का बड़ा फैसला, मुफ्त में ले सकेंगे क्रिकेट मैचों का मजा, जानिए कैसे
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पुजारा ने ससेक्स के लिए अब तक चार मैचों में 717 रन बनाए हैं। वह अब तक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डरहम के खिलाफ एक मैच के दौरान पुजारा और रिजवान की जोड़ी ने 154 रन की साझेदारी की थी। जहां पुजारा ने 334 गेंदों में 203 रन बना तो वहीं रिजवान ने 145 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज ससेक्स के लिए गुरुवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ भिड़ेंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.