---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: कोरोना आईपीएल 2022 पर फिर से खतरा बनकर मंडरा रहा है। एक बार फिर से कोरोना का साया आईपीएल पर पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स कैंप में कोरोना फिर से दस्तक दे दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले दिल्ली का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ मौजूद एक नेटबॉलर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद होटल रूम में रह रहे खिलाड़ी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो विदेशी खिलाड़ी टिम सिफर्ट और मिचेल मार्श सहित कोचिंग स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच रविवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है।
दिल्ली के खेमें में ये 8वां मामला है। फीजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेफर्ट समेत स्टाफ मेंबर पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद पोंटिंग को कुछ दिन क्वारैंटाइन में रहना पड़ा था। जिसकी वजह से वह कुछ मैचों में टीम के साथ मौजूद नहीं थे।
दिल्ली टीम की बात करें तो सीजन के 10 मैच खेल चुकी टीम ने 5 में जीत हासिल की है। टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यहां से दिल्ली को सभी मैचों जीतने होंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.