---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारत में 44वें शतरंज ओलंपियाड आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई में होगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा, भारत शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिए तैयार है। 190 देशों के करीब 3000 खिलाड़ियों को वह देश देखने को मिलेगा, जहां शतरंज की शुरुआत हुई थी। वे भारतीय परंपराओं के साक्षी बनेंगे। खेलो इंडिया की तरह, हम 'खेलो शतरंज' को पूरे देश में ले जाने के लिए गति देंगे।
और पढ़िए - बंगाल क्रिकेट संघ से मतभेद के बाद इस राज्य की टीम के साथ जुड़ सकते हैं ऋद्धिमान साहा
पहली बार शतरंज मशाल रिले
केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, शतरंज ओलंपियाड में पहली बार शतरंज मशाल रिले का शुभारंभ किया जाएगा। 19 जून को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जब भी शतरंज ओलंपियाड होगा, मशाल रिले भारत से शुरू होगी।
विश्वनाथन आनंद बोले- इस पैमाने पर कभी नहीं हुआ आयोजन
शतरंज ओलंपियाड में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा, हमने कभी भी इस पैमाने का आयोजन नहीं किया है। सरकार के समर्थन से यह चेन्नई में हो रहा है, जो भारत में शतरंज का केंद्र है। मुझे उम्मीद है कि 3 सप्ताह तक शतरंज सभी का ध्यान आकर्षित करेगा।
पीएम 19 जून को करेंगे मशाल रिले का शुभारंभ
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजन के 44 वें संस्करण के लिए पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज निकाय FIDE ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल की स्थापना की है।
FIDE के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगे। वे बदले में इसे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को सौंपेंगे। इस मशाल को चेन्नई के पास महाबलीपुरम में अंतिम समापन से पहले 40 दिनों की अवधि में 75 शहरों में ले जाया जाएगा। हर स्थान पर राज्य के शतरंज के ग्रैंडमास्टरों को मशाल मिलेगी।
और पढ़िए - IND VS SA: 'मैंने बहुत कोशिश की...', पांचवीं बार टॉस हारकर झेंप गए ऋषभ पंत, देखें वीडियो
इन शहरों से गुजरेगी मशाल
राष्ट्रीय राजधानी से शुरू होकर ऐतिहासिक ओलंपियाड मशाल रिले 27 जुलाई को अपने गंतव्य-महाबलीपुरम तक पहुंचने से पहले देश भर के 75 शहरों की यात्रा करेगी। लेह, श्रीनगर, जयपुर, सूरत, मुंबई, भोपाल, पटना, कोलकाता, गंगटोक, हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिशूर, पोर्ट ब्लेयर और कन्याकुमारी 75 शहरों में से हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.