---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय टीम में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई को टीम में चुना गया है। रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के लिए अपने तीसरे खिलाड़ी के रूप में चुना है। 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर छाप छोड़ने वाले इस गेंदबाज के चयन के बाद उनके घर पर काफी जश्न हैं। उनके घर के बाहर लोग नांच-गा रहे हैं। रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं।
भारतीय टीम में पहली बार चुना गया तो बिश्नोई ने अनिल कुंबले का शुक्रिया अदा किया है। बिश्नोई इस सीजन से पहले आईपीएल में दो साल पंजाब किंग्स की टीम में रह चुके हैं। रवि बिश्नोई ने बताया कि किस तरह कुंबले की वजह से ही एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने अनिल सर से बहुत कुछ सीखा है। इस वजह से मैं एक बेहतर क्रिकेटर बन पाया हूं। वह मुझे हमेशा गाइड करते रहते हैं और बताते हैं कि मुझे किस प्रकार खुद की मदद करनी है। अनिल सर ने मुझे दबाव में आकर उम्मीद नहीं छोड़ने की भी सीख दी। यह चीजें मेरे बहुत काम आईं।
और पढ़िए -कोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल
रवि बिश्नोई ने कहा, अनिल सर ने मुझे हमेशा अपनी मजबूती के आधार पर खेलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने बेसिक्स पर ध्यान दूं और प्लान के मुताबिक ही गेंदबाजी करूं। अनिल कुंबले ने मुझे अपनी गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट नहीं करने की भी सलाह दी। उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिलाया कि मैं खुल कर खेल सकता हूं।
बता दें कि केएल राहुल के साथ रवि बिश्नोई भी लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल पंजाब किंग्स में भी बिश्नोई के कप्तान थे। इस बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी में खेलना आसान होगा। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 2020 अंडर-19 विश्व कप के बाद से चमके हैं। उस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 2020 आईपीएल में पंजाब ने रवि को दो करोड़ रुपये में खरीदा था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.