नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट सदियां पार कर चुका है। कहते हैं असली क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट ही है। खिलाड़ियों की असल प्रतिभा का अंदाजा इसी से चलता है। हालांकि अब फटाफट क्रिकेट दर्शकों को ज्यादा मनोरंजक लगता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का वो फॉर्मेट है, जिसने इसकी बड़ी पहचान कायम कर रखी है।
क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक किस खिलाड़ी ने ली थी? आइए बताते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी, जिसने आज से करीब 142 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के बॉलर फ्रेड स्पॉफोर्थ ने ली थी। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह हैट्रिक आज ही के दिन यानी 2 जनवरी को ली थी। अहम बात यह भी है कि फ्रेड ने यह इतिहास अपने तीसरे ही मैच में रच दिया था।
यह मैच 1879 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया में इस मैच का आयोजन किया जा रहा था। फ्रेड ने इस मैच की पहली इनिंग में इंग्लैंड की पारी को 113 रन पर समेट दिया। फ्रेड ने पहली पारी में 48 रन पर 6 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 62 रन पर 7 विकेट चटकाकर क्रिकेट प्रेमियों को आश्चर्य में डाल दिया। फ्रेड के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
ओपनिंग डे में ही कर दिया कमाल
फ्रेड ने ओपनिंग डे के 11वें ओवर में ही चकित कर दिया। 11वें ओवर की पहली बॉल खाली गई, इसके बाद दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों के गिल्ले उखाड़ दिए। खास बात यह है कि उस वक्त एक ओवर 6 के बजाय महज 4 बॉलों का ही होता था। फ्रेड का स्कोर पहली पारी में था 11 ओवर, 6 विकेट, 15 रन और 5 मेडिन
फ्रेड के बारे में
फ्रेड को ’ द डेमों बॉलर’ के नाम से भी जाना जाता है। फ्रेड 19वीं सदी के सबसे शानदार पेस बॉलर के रूप में ख्याति रखते हैं। उन्होंने ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 50 विकेट लिए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.