---- विज्ञापन ----
News24
कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' के खतरे के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट और वनडे खेली जाएगी। टी20 सीरीज को अभी के लिए निर्धारित शेड्यूल से बाहर कर दिया है। यह सीरीज बाद में खेली जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है। भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका में खेलेगी। कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमीक्रॉन' के प्रभाव को देखते हुए चार मैचों की टी20 सीरीज बाद में खेली जाएगी।
साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने बीसीसीआई को पहले ही खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कर दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना है। साहा ने कहा, “बीसीसीआई ने सीएसए को बता दिया है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी। वहीं चार मैचों की टी20 सीरीज कोरोना वायरस के उस समय के माहौल को देखते हुए बाद में खेली जा सकेगी। इस दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जाएगा। पीटीआई के अनुसार इस दौरे पर बिना दर्शकों के ही मैच खेले जाएंगे।
सीएसए द्वारा बनाया गया बायो बबल बेहद सुरक्षित है। हालाँकि ऐसा कोई भी डाटा अभी तक नहीं बता सका है कि ये वायरस कितना ज्यादा खतरनाक है। टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर चार्टर फ्लाइट से जाएगी। और जाते ही उन्हें बायो बबल में एंट्री मिलेगी। देरी होने की स्थिति में बबल टू बबल ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में सख्त क्वारंटीन की कोई जरूरतर नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.