---- विज्ञापन ----
News24
क्रिकेट को अनिश्चितताओं” का खेल माना जाता है। क्रिकेट के बदलते स्वरूप ने इसे साबित भी कर दिया है। टी20 क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है। चाहे वो हैट्रिक हो या एक ओवर में 6 छक्के। जब भी 6 छक्कों की बात होती है तो भारत के युवराज सिंह का नाम आता है। युवराज सिंह ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के खिलाड़ 6 छक्के जड़े थे। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग 2021 के 7वें मैच में भी ऐसा ही कारनामा देखने को मिला, लेकिन बल्लेबाज के पास ओवर में उसके हिस्से सिर्फ 5 ही बॉल आई।
लंका प्रीमियर लीग 2021 में कैंडी वॉरियर्स के खिलाफ जाफना किंग्स के ओपनर अविष्का फर्नाण्डो ने 23 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। लेकिन एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने से चूक गए। इन्होने मैच में कुल 7 छक्के लगाए। कैंडी वॉरियर्स के ऑफ स्पिनर तिलकरत्ने संपत के ओवर में अविष्का के पास छठा छक्का लगाने का भी मौका था लेकिन वो चूक गए। ऑफ स्पिनर तिलकरत्ने संपक ने पहली गेंद थिसारा परेरा को डाली, जिस पर एक रन लिया और स्ट्राइक अविष्का फर्नाण्डो को दे दी। इसके बाद अविष्का फर्नाण्डो नहीं रुके और लगातार 5 छक्के जड़ दिए। अगले ओवर में रोवमैन पॉवेल की पहली गेंद पर उन्हें छठा 6 लगाने का मौका था लेकिन वो फुलटॉस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने से चूक गए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.