---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: किसी अनुभवी बल्लेबाज के लिए इससे खराब बात क्या होगी कि वह महज 1 रन से डबल सेंचुरी से चूक जाए। बांग्लादेश के जहूर अहमद स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में अनोखा नजारा देखने को मिला। पहले टेस्ट की पहली ईनिंग में श्रीलंका के 34 साल के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 199 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर पर उतरे बल्लेबाज ने 397 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का ठोक 199 रन बनाए। मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका ने पहली ईनिंग में 397 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन उनका इस तरह आउट होना चर्चा का विषय बन गया।
इस तरह हुए आउट
153वें ओवर में नयीम हसन की पांचवीं गेंद पर मैथ्यूज 2 रन ले चुके थे। इन दो रनों की मदद से मैथ्यूज ने 199 रन बनाए। मैथ्यूज 199 रन पर थे और एक रन चुराने की जुगत में लगे थे। नयीम ने जैसे ही आखिरी गेंद डाली मैथ्यूज ने इसे क्रीज से आगे बढ़कर स्ट्रेट की ओर ठोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे लगते हुए मिडविकेट की ओर खड़े फील्डर शाकिब अल हसन की ओर चली गई।
और पढ़िए - IND VS SA: साउथ अफ्रीका ने किया टी 20 टीम का ऐलान, आईपीएल के 10 खिलाड़ी शामिल
और पढ़िए - IND VS SA: साउथ अफ्रीका ने किया टी 20 टीम का ऐलान, आईपीएल के 10 खिलाड़ी शामिल
शाकिब ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर मैथ्यूज को 199 रन पर पवेलियन रवाना कर दिया। महज 1 रन से चूकने पर मैथ्यूज के चेहरे पर निराशा के भाव आ गए। दर्शक दीर्घा में बैठे श्रीलंका के प्रशंसकों को भी बड़ा झटका लग गया। हालांकि शानदार पारी पर दोनों देशों के खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाई। मैथ्यूज 94 टेस्ट मैचों में 44 से ज्यादा की एवरेज से 6432 रन जड़ चुके हैं। इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है।
बने 12वें खिलाड़ी
एंजेलो मैथ्यूज 199 रन पर आउट होने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। वे सनथ जयसूर्या के बाद 199 रन पर आउट होने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी भी हैं। इस लिस्ट में भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन और केएल राहुल का भी नाम शामिल है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.