---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: बांग्लादेश के घरेलू मैदान पर श्रीलंका के एक 24 साल के गेंदबाज ने तबाही मचा दी है। शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के गेंदबाज असिथा फरनांडो ने दुनिया को चकित कर दिया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाकर अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। असिता ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में महमुदुल हसन को 15, तमीम इकबाल को 0, लिटन दास को 52, शाकिब अल हसन को 58 और ताइजुल इस्लाम को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया।
और पढ़िए - IPL 2022: युजवेंद्र चहल बोले- जोस बटलर की जगह अगर मैं ओपनर होता, तो 1600 रन ठोक देता
बने दूसरे गेंदबाज
दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर असिथा फर्नांडो ने पहली पारी में 26 ओवर में 93 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 51 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। असिता ने इस शानदार प्रदर्शन के बूते श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
वे श्रीलंका के लिए एक मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। असिता केवल 24 वर्ष के हैं और चामिंडा वास के बाद 10 विकेट लेने वाले केवल दूसरे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं। असिता की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि 20 साल में पहली बार श्रीलंका के किसी तेज गेंदबाज ने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं। पहले टेस्ट में असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट निकाले थे। उन्होंने 16.61 के औसत से 13 विकेट लेकर श्रृंखला समाप्त की।
खेले हैं केवल 5 टेस्ट
असिता ने 5 टेस्ट मैचों की 7 ईनिंग्स में 17 विकेट चटका डाले हैं। हालांकि वनडे के 4 मैचों में उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है। फर्स्ट क्लास के 48 मैचों में उनके नाम 151 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ए के 53 मैचों में 83 और टी 20 के 28 मैचों में 32 विकेट निकाल चुके हैं। असिता ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2021 में डेब्यू किया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.