---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट में फैब फोर को फैब फाइव कर दिया गया है। कोई स्टीव स्मिथ को बेस्ट बताता है तो कोई विराट कोहली को। बाबर आजम को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन का मत कुछ अलग है। दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट पांच बल्लेबाज चुने हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम से आगे रखा है।
उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट मैचों में शतक नहीं बनाया है। वॉटसन ने आईसीसी के मासिक पॉडकास्ट के नए एपिसोड में कोहली को, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट से आगे रखा है।
वॉटसन ने कहा कि वह सुपरह्यूमन जैसा है, वह यह सब कर सका क्योंकि जब भी वह मैदान पर जाता है पूरी इंटेन्सिटी के साथ जाता है।' आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो विराट 10वें पायदान पर फिसल चुके हैं। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि दुनिया के मौजूदा नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 26 टेस्ट मैच खेले हैं और औसत 54.31 से रन बनाए हैं, लेकिन वह इस लिस्ट से बाहर हैं, क्योंकि इस ‘बिग फाइव’ में 40 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का जिक्र किया गया।’
वॉटसन ने 33 वर्षीय कोहली को अनौपचारिक 'बिग फाइव' में सबसे ऊपर रखा है, बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं, स्मिथ, विलियमसन और रूट उसी क्रम में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा विराट ने 28 टेस्ट हाफसेंचुरी भी ठोकी हैं। उनका बैटिंग औसत 49.96 का है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.