नई दिल्लीः फोर्ड इंडिया जल्द ही भारत में महिंद्रा XUV500 जैसी धांसू SUV लॉन्च करने वाली है, जिसकी पहली झलक दिख गई है। हाल ही में फोर्ड की इस फुल साइज एसयूवी की छोटी सी झलक में इस कार का फ्रंट लुक दिखा, जो कि बेहतरीन है। फोर्ड की यह कार (संभावित नाम CX757) महिंद्रा एक्सयूवी500 के प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाएगी, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल, पिछले साल फोर्ड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसके बाद ये दोनों ही कंपनियां आने वाले समय में संयुक्त रूप से ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली है, जिसमें ग्राहकों को दोनों कंपनियों की खूबियां मिले।
- जानिए गाड़ी की खूबियां
Ford आने वाले समय में C-Segment SUV लॉन्च करेगी, जिसमें आपको mahindra xuv500 की बहुत सी झलक मिलेगी, चाहे वह इंजन पावर के रूप में हो या फीचर्स के रूप में। इस कार को महिंद्रा के मालिकाना कर वाली कंपनी Pininfarina डिवेपल करेगी। फोर्ड की इस अपकमिंग एसयूवी CX757 के लीक्ड पिक्चर में इसका फ्रंट लुक दिखता है, जिसमें ऑक्टागोनल ब्लैक ग्रिल के साथ ही क्रोम फिनिश और ब्लू ओवल बैज की झलक दिखती है। इस कार में मल्टी लेयर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैंप्स दिखते हैं। इस कार में फॉग लैंप्स सेटअप को बड़ा रखा जा सकती है।
वहीं, फोर्ड की इस धांसू एसयूवी में महिंद्रा की नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 2021 जैसे इंजन सेटअप देखने को मिलेंगे, जो कि 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर four-pot डीजल इंजन हैं। Ford CX757 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फोर्ड की इस नई एसयूवी की टक्कर MG Hector Plus, Jeep Compass के साथ ही टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी Tata Gravitas के साथ ही अन्य अपकमिंग एसयूवी से होगी। फोर्ड की यह धांसू एसयूवी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.