नई दिल्ली: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बॉलरों का खूब जादू चला। भारत ने मैच में अपना शिकंजा कस दिया है और काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 133 रन बनाकर दो रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन 17 रन बनाकर और कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
दोनों के बीच अभी तक 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस मैच में दूसरी पारी में भारत का एक गेंदबाज कम था। उमेश यादव पिंडली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए। उनकी कमी भारत को नहीं खली क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पानी पिला दिया।
मैच में एक टर्निंग पॉइंट तब आया, जब जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया। हुआ यूं कि बुमराह ने लेग स्टंप पर बॉल डाली, स्मिथ ने शॉट मारने के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन बॉल स्टंप के किनारे को छूती हुई बाहर निकल गई, लेग स्टंप की गिल्ली गिर पड़ी। बुमराह को लगा बॉल पैर से होकर निकली है, उन्होंने अपील की, लेकिन जब उन्होंने ठीक से स्टंप्स को देखा तो वे खुद भी आश्चर्यचकित रह गए। स्मिथ को खुद भी इस पल का यकीन नहीं हुआ। भारतीय दर्शकों में इस विकेट ने उत्साह भर दिया। क्रिकेट के दिग्गजों ने बुमराह के इस विकेट को 'फीदर टच' नाम दिया है।
तीसरे दिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शुरू से लेकर आखिरी तक सहज नहीं लगे। 40 रन बनाने वाले मैथ्यू वेड और 28 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशैन ने किसी तरह भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश की, लेकिन एक समय बाद उनका संघर्ष भी जवाब दे गया। भारत को विकेट दिलाने की शुरुआत उमेश यादव ने की। उन्होंने जोए बर्न्स (4) को आउट किया। इसके बाद वह पिंडली में दर्द के कारण बाहर चले गए।
लाबुशैन ने फिर वेड के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। लगा कि यह साझेदारी मेजबान टीम के लिए अच्छी तरह फल-फूल सकती है तभी अश्विन की एक बेहतरीन गेंद लाबुशैन के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों में गई। कप्तान ने गलती नहीं की। पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने यही दो विकेट खोए थे।
वेड अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। जडेजा की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए। वेड का विकेट 98 के कुल स्कोर पर गिरा। सिराज ने फिर ट्रेविस हेड (17) को इसी स्कोर पर आउट किया। टिम पेन इस पारी में सिर्फ एक रन ही बना सके। उन्हें जडेजा ने अपना शिकार बनाया। यहां लगा था कि तीसरे दिन ही भारत पारी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन कमिंस और ग्रीन ने अभी तक आस्ट्रेलिया को बचाए रखा है।
इससे पहले, भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 के कुल स्कोर के साथ की थी। रहाणे ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 104 में आठ रन का और इजाफा किया और फिर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। जडेजा अपने अर्धशतक से एक रन दूर थे। उन्होंने कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। रहाणे स्ट्राइकर छोर पर कुछ सेंटीमीटर की दूरी से क्रीज में पहुंचने से रह गए। रहाणे ने अपनी 112 रनों की पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके मारे।
कुछ देर बाद जडेजा ने अर्धशतक तो पूरा कर लिया लेकिन मिशेल स्टार्क के बाउंसर के जाल में फंस कर 57 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस को कैच दे बैठे। उन्होंने 159 गेंदें खेलीं और सिर्फ तीन चौके लगाए। यहां भारत का स्कोर सात विकेट पर 306 रन हो गया था। आखिरी के तीन खिलाड़ी - उमेश यादव (9), रविचंद्रन अश्विन (14) और जसप्रीत बुमराह (0) 20 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने तीन-तीन विकेट लिए। पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक सफलता अर्जित की।
सचिन ने उठाए डीआरएस पर सवाल
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम पर सवाल उठाया है। सचिन तेंदुलकर का कहना है कि DRS को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को समीक्षा करनी चाहिए। दरअसल, मेलबर्न में चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की ओर से 2 रिव्यू लिए गए। दोनों ही रिव्यू ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के फेवर में चले गए।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि DRS की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा खिलाड़ी रिव्यू इसलिए लेता है, क्योंकि वह ऑन-फील्ड अंपायर के निर्णय से खुश नहीं होता है। ICC को DRS कॉल की जांच करनी चाहिए और सोच विचार कर इसपर फैसला लेना चाहिए ।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी के दौरान जो बर्न्स के खिलाफ LBW की अपील की थी। अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। जिस पर भारत की ओर से रिव्यू लिया गया। बॉल के विकेट पर लगने के बावजूद इसे अंपायर कॉल करार दिया गया और बर्न्स बच गए ।
दूसरा मामला तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन LBW से बच गए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के पैड पर जाकर लगी। टीम इंडिया की अपील पर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार किया। भारत ने रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर कॉल के तहत लाबुशेन भी बच गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.