नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब एक साल से मैदान से दूर हैं, जिनकी वापसी को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल से पहले भी धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आशीष नेहरा ने कहा है कि महेंद्र सिह धोनी का सीमित ओवरों मे खेलना बेहद मुश्किल है, भले ही वह आईपीएल के लिए चयनित हो जाएं। नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टिड' में कहा, 'मेरे लिए धोनी का खेल कभी भी नीचे नहीं आया था।
उन्होनों आगे बताया कि धोनी किसी भी टीम के तौर पर पहली पसंद होंगे। धोनी जानते हैं कि टीम कों कैसे आगे बढ़ाया जाए, जहां तक युवाओं कि बात है, वो जानते हैं उन्हें कैसे बढ़ाया जाए। मुझे बार बार एक ही बात दोहराने कि जरूरत नही है। ऐसा मुझे कभी भी नहीं लगता है कि बतौर खिलाड़ी धीनी कों आईपीएल में उनके कद या प्रसिद्धी पर असर पड़ेगा।
बता दे कि महेद्र सिह धोनी टेस्ट क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके हैं । वह काफी लंबे समय से एकदिवसीय और टी-20 मैंच से भी बाहर हैं। ऐसे में उनके फैंस और समर्थक वापसी को लेकर अटकलें लगा रहे कि बहुत जल्द धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़गे, जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।
धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। धोनी के नाम 90 टेस्ट मैच में 4876 रन हैं। इसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक हैं, इसके अलावा 350 वनडे मैच में धोनी ने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। वनडे में धोनी के नाम दस शतक और 73 अर्धशतक भी हैं। साथ ही 98 टी20 मैच में माही ने 7038 रन बनाए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने स्टंप्स के आगे तो बल्ले से कमाल किया ही है, लेकिन स्टंप्स के पीछे से भी जो कमाल माही करते हैं वो किसी के बस की बात नहीं। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 634 कैच लपके हैं। साथ ही 195 स्टंपिंग भी अपने नाम दर्ज की है। रिव्यू लेने में भी धोनी का कोई सानी नहीं है. इसी वजह से DRS यानी डिसिजन रिव्यू सिस्टम को धोनी रिव्यू सिस्टम तक कहा जाने लगा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.