---- विज्ञापन ----
News24
Ashes 2021, Australia vs England 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मिले 20 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दोनों ही देशों के लिए बहुत अहम् होता है। इंग्लैंड पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 297 रन ही बना सकी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाकर अच्छी बढ़त दे दी थी। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए दूसरी पारी में सिर्फ 20 ही रनों की जरूरत थी। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट रहते हासिल कर लिया।
एशेज में ऑस्ट्रेलिया को मिली 1-0 से बढ़त
एशेज में 5 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया अब 1-0 से आगे है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इंग्लैंड टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।
नाथन लियोन के 400 विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर के 400 शिकार पूरे कर लिए हैं। ऑफ स्पिनर लॉयन ने 400 विकेट लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के सातवें स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.