---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स दुनिया में नहीं रहे। एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। क्रिकेट से जुड़ा हर खिलाड़ी उन्हें याद कर रहा है। ऐसे ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एंड्रयू साइमंड्स, शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो 2015 का है। इस साल क्रिकेट ऑल-स्टार्स सीरीज खेली गई थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की टीम का आपस में मुकाबला हुआ था। इस सीरीज में अख्तर सचिन की टीम में थे, जबकि साइमंड्स वॉर्न की टीम में।
और पढ़िए - IPL 2022: जूनियर मलिंगा की बॉलिंग से कैसे कांप जाएंगे बल्लेबाज? एमएस धोनी ने बताया
वीडियो को शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा, 'अमेरिका की 2015 की ट्रिप में क्या यादगार बातचीत हुई थी। मैं सचिन तेंदुलकर की टीम के लिए खेल रहा था, और साइमंड्स वॉर्न की टीम के लिए खेल रहे थे। यह मान पाना कितना मुश्किल है कि अब साइमंड्स और वॉर्न दोनों ही हमारे बीच नहीं रहे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'साइमंड्स ने मुझसे कहा था, मैं तुम्हारी गेंद पर सीधा स्क्रीन पर छक्का लगाऊंगा और ऐसा छक्का होगा कि वहां पटाखे फूटेंगे।' उस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले गए थे और तीनों में वॉर्न की टीम ने जीत दर्ज की थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.