नई दिल्ली: श्रीलंका लेजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में 14 रनों से हराने के बाद इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सराहना करते हुए कहा है कि दर्शकों के समर्थन के बिना ट्रॉफी जीतना संभव नहीं था।
सचिन के नेतृत्व वाली इंडिया लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए तथा श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक कर 14 रनों से मैच जीत लिया। सचिन ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए। सचिन ने मैच के बाद कहा, "यह अविŸवसनीय है। ट्रॉफी जीतने के लिए ही हम यहां आए थे लेकिन दर्शकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।
बता दें कि इंडिया लेजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूसुफ ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और इरफान पठान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, मनप्रीत सिंह गोनी और मुनाफ पटले ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, यूसुफ पठान (नाबाद 62) और युवराज सिंह (60) के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया। इंडिया लेजेंडस के लिए वीरेंद्र सहवाग फाइनल में अपना जलवा नहीं दिखा सके। रंगना हेराथ ने 19 रन के स्कोर पर सहवाग को बोल्ड करके इंडिया को पहला झटका दिया। सहवाग ने गेंदों पर एक छक्के के सहारे 12 रन का योगदान दिया।
सहवाग के आउट होने के बाद टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेलने उतरे एस बद्रीनाथ (7) भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम के 35 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। उन्हें सनथ जयसूर्या ने पगबाधा आउट किया। 35 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर (30) ने युवराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। सचिन को फरवीज महारूफ ने विकेटकीपर उपुल थरंगा के हाथों कैच कराया। सचिन ने 23 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.