नई दिल्ली: टी 20 मैच में शुक्रवार को एक ऐसा टेलेंट सामने आया, जिसे देख दुनिया दंग है। अफगानिस्तान और जिम्बाव्वे के बीच हुए दूसरे टी 20 मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने पहले तो 4 छक्के और दो चौके ठोंक 14 गेंदों में 40 रन जड़ दिए। नबी ने एक ओवर में तीन छक्के भी जड़े। उन्होंने एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 23 रन ठोंक डाले।
इसके बाद बॉलिंग में उन्होंने जिम्बाव्वे की टीम के होश उड़ा डाले। नबी ने दो विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान सीन विलियम्स को 9 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर रिचमंड को 21 रन पर आउट कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी।
गेंदबाजी में राशिद खान का जलवा रहा। राशिद की कातिलाना गेंदों ने जिम्बाव्वे के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने इस मैच को जीतने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज पर 2 मैच जीत कब्जा जमा लिया।
जिम्बाव्वे की टीम के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला था, लेकिन बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी कर अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में 45 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा नवीन उल हक ने 2, मोहम्मद नबी ने 2, आमिर हमजा, फरीद अहमद और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया।
हालांकि पिछले मैच के हीरो रहे रहमानुल्लाह गुरबाज नहीं चल सके और वे महज 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे। इसके बाद उस्मान घनी और करीम जनत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जिम्बाव्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
उस्मान ने 5 चौके और दो छक्के लगा 34 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं करीम जनत ने 4 छक्के और 3 चौके ठोंक शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 38 गेंदों में 53 रन बनाए। नजीबुल्लाह जाद्रान ने 12 बनाए।
अंत तक मैदान पर टिके रहे कप्तान असगर अफगान ने 7 गेंदों में 14 और राशिद ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए। जिम्बाव्वे की टीम को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में जिम्बाव्वे की टीम 17.1 ओवर में महज 148 रन बना सकी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.