नई दिल्ली: टी 20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर देने वाले कई क्रिकेटर मौजूद हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, मैदान पर भूचाल ला देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी 20 मैच के दौरान। सोमवार को क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड में हुए मैच में न्यूजीलैंड के चौथे पायदान के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि दर्शक दंग रह गए।
कॉन्वे ने 3 छक्के और 10 चौके जड़कर मैदान पर भौकाल मचा दिया। उन्होंने 59 गेंदों पर ताबड़तोड़ 99 रन ठोंक डाले। अंतिम ओवरों में दर्शकों में रोमांच भरने वाले कॉन्वे भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी धमाकेदार पारी चर्चा में आ गई है। कॉन्वे की स्ट्राइक रेट 167.79 की रही। कॉन्वे की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.3 ओवर में महज 131 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 45 और एश्टन अगर ने 23 रन बनाए। उनके अलावा बल्लेबाजी में कोई भी खिलाड़ी नहीं चल सका। न्यूजीलैंड की ओर से बॉलर ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट निकाले। टिम साउदी और बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।
डेवोन कॉन्वे को इस नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी के बाद भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन ने ट्वीट किया,
आपने जो 99 रन की पारी खेली वो चार दिन लेट हो गई।
आर अश्विन ने ट्वीट किया, डेवन कॉनवे सिर्फ चार दिन लेट हैं, लेकिन क्या शानदार पारी रही। आर अश्विन ने इसलिए भी डेवन कॉनवे को लेकर ये बात कही है, क्योंकि 18 फरवरी को ऑक्शन हुआ था और 22 फरवरी को उन्होंने दमदार पारी खेली। अश्विन का कहने का मतलब ये था कि अगर वे 18 फरवरी को भी इस पारी को खेलते तो उनको कोई खरीदार मिल जाता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.