नई दिल्ली: यूसुफ पठान, जो कभी अपने बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाते कि बॉलरों के पैर कांप जाते। कुछ ऐसा ही नजारा इरफान पठान के बड़े भाई और क्रिकेटर यूसुफ पठान ने एक बार फिर पेश कर दिया। यूसुफ ने 26 फरवरी को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, इसके महज 24 दिन बाद ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पठान ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि दर्शक मुरीद हो गए।
रायपुर के मैदान पर यूसुफ का बल्ला खूब चला। उन्होंने श्रीलंकाई बॉलरों की जमकर धुनाई की। यूसुफ ने 5 छक्के और 4 चौके ठोक डाले। खास बात यह है कि उन्होंने महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में यूसुफ ने 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 36 गेंदों में 62 रन ठोक दिए। यूसुफ छोटे भाई इरफान के साथ अंत तक नाबाद रहे।
यूसुफ-युवराज की जोड़ी ने ठोके रन
मैदान पर यूसुफ युवराज की जोड़ी खूब चली। एक तरफ से यूसुफ चौके छक्के लगाते, तो वहीं दूसरी ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज सिक्सर किंग युवराज सिंह गेंदबाज की धुनाई कर देते।
11वें ओवर में कप्तान सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद 19वें ओवर तक यूसुफ-युवराज रन कूटते रहे। दोनों ने 85 रन जोड़े। इसी की बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन हुआ।
इसके बाद यूसुफ ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और उन्होंने दो विकेट चटका दिए। उन्होंने श्रीलंका के ओपनर तिलकरत्ने दिलशान को 21 और सनथ जयसूर्या को 43 रन पर पवेलियन भेजकर भारत लीजेंड्स को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया। श्रीलंका को 182 रन का लक्ष्य देकर भारत लीजेंड्स ने उसे 167 पर सिमेटकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस तरह लिया संन्यास
यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए हैं। वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे। उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए।
यूसुफ पठान ने संन्यास की घोषणा कर ट्वीटर पर लिखा था कि मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी। मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला लेकिन आज कुछ अलग है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.