नई दिल्ली (09 मार्च): कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा मोदी सरकार नहीं बनने देंगे। उन्होंने भड़काऊ बयान के बाद लोगों की आज़ादी पर हो रहे लगातार हमले को अचानक नहीं बल्कि इसे “खतरनाक मंसूबे का एक हिस्सा करार दिया”।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को लोगों के बीच मुस्लिमों की पार्टी के रूप में प्रचारित कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर लोगों को उकसाने का भी आरोप लगाया साथ ही सवाल भी उठाया कि क्या बीजेपी की सरकार बनने से पहले देश में कुछ हुआ ही नहीं था। क्या देश 26 मई, 2014 से पहले बड़ेे ब्लैक होल के समान था। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी का ऐसा दावा हमारे लोगों की बुद्धिमता की बेइज्जती नहीं है।