नई दिल्ली (12 मार्च): पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं और मैच में कुल 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
इससे पहले कल एबी डीविलियर्स ने शानदार नाबाद शतक लगाते हुए मेजबान टीम को 139 रनों की बढ़त दिलाई। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 382 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्मिथ ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन केशव महराज ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। महराज की गेंद पर आउट होते ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट आर्म स्पिनर से 21वीं बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।