मुंबई (25 नवंबर): टीवी में इन दिनों एक एक करके कपल शादी कर रहे हैं । एक एक करके टीवी स्टार्स शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। भारती सिंह से लेकर नागिन की आश्का गोराडिया जैसे स्टार्स शादी करने जा रहे हैं।
अब लीजिए टीवी के और कपल ने शादी कर ली है । जी हां, टीवी का एक और कपल सात फेरे ले चुका है । ये कपल कोई और नहीं बल्कि 'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम कपल गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना हैं।
जी हां, इन दोनों ने हाल ही में शादी की है। बता दें कि पिछले काफी वक्त से दोनों अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे।
शादी के सभी फंक्शन्स बेहद ही शादी तरीके से हुए हैं । अब लीजिए दोनों शादी करके अपना घर बसा चुके हैं।
इऩ दोनों की शादी में टीवी और बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की।
शादी में टीजे सिंदू के साथ करणवीर बोहरा, दिया मिर्जा, जैकी भगनानी, सुजैन खान सहित कई सेलेब्स नजर आए।
इतना ही नहीं बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने भी इनकी शादी में शिरकत की।
बता दें कि मेरी आशिकी तुमसे ही के सेट पर ही अफेयर शुरू हुआ था।
अब इन दोनों ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के बीच सात फेरे ले लिए हैं।
लेकिन ख़ास बात ये रही कि इस मौके पर गौतम के बड़े भाई गौरव गुप्ता की पत्नी मंदाना करीमी को नहीं बुलाया गया।
बता दें कि मंदाना ने कुछ वक्त पहले ही अपने पति और सास पर कई आरोप लगाए थे कि वो उन्हें प्रताणित करते हैं।
खैर अब टीवी के इस कपल ने भी सात फेरे लिए हैं । जिनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं।