नई दिल्ली(5 अप्रैल): कश्मीर पर अपने बयान के कारण हर तरफ से आलोचना झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को अब शिखर धवन ने लताड़ लगाई है। ट्विटर पर आक्रामक बल्लेबाज ने अफरीदी को सलाह दी है कि वह अपने देश का हाल देखें और ज्यादा दिमाग न लगाएं।
- बता दें कि इससे पहले सचिन तेंडुलकर , विराट कोहली और कपिलदेव जैसे खिलाड़ी भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को खरी-खोटी सुना चुके हैं।
- शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'पहले खुद के देश की हालत सुधारो। अपनी सोच अपने पास रखो। अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही है और आगे जो करना है वो भी हमें अच्छे से पता है। ज्यादा दिमाग मत लगाओ शाहिद अफरीदी!'
- बता दें कि कश्मीर में आतंकियों की मौत पर शाहिद अफरीदी ने मानवाधिकारों का हवाला दिया था।