नई दिल्ली ( 4 दिसंबर ): अभिनेता शशि कपूर का आज 79 साल की उम्र निधन हो गया और उनका परिवार उनके निधन से शोक में डूबा है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक शशि कपूर ने हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखरी सांसे लीं।
शशि कपूर ने 'जुनून', 'शर्मीली', 'कलयुग', 'अजूबा', 'सत्यम शिवम् सुंदरम' जैसी कई बेहतरीन फ़िल्मों में अपना योगदान दिया है। तीन नेशनल अवार्ड जीतने वाले शशि कपूर पिछले कई समय से बीमार चल रहे थे। दुनिया को अलविदा कह चुके शशि कपूर के निधन पर बॉलीवुड सकते में है।
शशि कपूर के निधन पर लता मंगेशकर ने दुख जताया है। लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पता चला है कि गुनी अभिनेता शशि कपूर जी का आज स्वर्गवास हुआ। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि वो एक बहुत भले इंसान थे। उनको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।