मुंबई (3 अक्टूबर): हाल ही में रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म स्पायडर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढे हुए है । फिल्म के रिलीज़ होते ही इसके हिन्दी रिमेक के बनने की खबरें तेज हो गयी है । कुछ खबरों की मानें तो महेश बाबू खुद इस फिल्म से हिन्दी फिल्मों में कदम रखेंगे तो कुछ के मुताबिक स्पाइडर के रीमेक में सलमान खान दिखाई देंगे। वैसे आप को बता दें कि डायरेक्टर मुरुगडॉस की ज्यादातर फिल्मों के हिन्दी रीमेक में सलमान खान दिखें हैं तो लोग मान रहे हैं कि स्पाइडर में भी सलमान ही दिखेंगे। हालांकि डायरेक्टर मुरुगडॉस ने एक अखबार से बात करते हुए कहा है कि ये सारी बातें महज एक अफवाह है।
मुरुगडॉस ने बताया है कि, ‘सलमान खान के आन्ध्र प्रदेश में भी बहुत फैंस हैं। ये उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि उनका चहीता कलाकार उस फिल्म में दिखे, जिसको वो एक बार देख चुके हैं। अगर मैं सलमान के साथ कोई फिल्म बनाऊंगा तो वो ओरिजनल स्क्रिप्ट होगी।’मुरुगडॉस के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन क्या महेश इस फिल्म से अपना हिन्दी में डेब्यू करेंगे या फिर वो काई और फिल्म होगी जिसमें उनके फैन्स उन्हें हिन्दी बोलते देख पाएंगे ।
आपको बता दें कि इन दिनों सलमान टीवी शो बिग बॉस में बिजी हो गए हैं । इसके साथ ही हाल ही में सलमान ने फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग खत्म की है । जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ दिखेंगी । फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी ।