मुंबई (15 जनवरी): बॉक्स ऑफिस पर टाइगर सलमान अभी भी छाए हुए हैं । जी हां, सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है । इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी हैं । दर्शकों को सलमान-कैट का एक्शन रोमांस खूब पसंद आ रहा है । फिल्म ने अबतक 325.71 करोड़ की कमाई कर ली है । इतना ही नहीं सलमान की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है ।
साल 2012 में आई एक था टाइगर के सीक्वल टाइगर जिंदा है से सलमान ने वाकई में बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारी है । वहीं साल 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टाइगर जिंदा ही है । पहले नंबर पर बाहुबली 2 है, जिसने 2017 में सबसे ज्यादा कमाई की है । पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था । फिलहाल फिल्म की कमाई लगातार जारी है । इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है ।